जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट
धानेपुर। गोंडा जिलांतर्गत मुजेहना प्रखंड के दुलहापुर बनकट पंचायत में व्याप्त पर्याप्त लूट खसोट की खबरें मीडिया में गाहे बेगाहे आती रहती है और अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
पंचायत में नाम के प्रधान की आड़ में पंचायत का एक दबंग परिवार के बाप बेटे की दादागिरी भी इलाके में कम चर्चित नहीं है।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार पंचायत के अशोक के चक से काली माता स्थान तक खड़ंजा निर्माण के लिए दिनांक 12 सितंबर 2023 को जारी मजदूरी भुगतान वाउचर संख्या 5th HSFC 2022-23/P/26 के अनुसार कुल 1,27800 रुपए का भुगतान 20 मजदूरों को किया गया है।
पंचायत के अधिकांश निवासियों ने बताया कि इस भुगतान में अधिकांशतः कथित प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर सिंह के परिवार के सदस्य और अन्य करीब के रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं जिन्होंने मनरेगा में एक मिनट भी काम किया ही नहीं लेकिन प्रधान प्रतिनिधि और अधिकारियों की कृपा से इनके नाम पर सरकारी नियमानुसार मजदूरी का भुगतान कर दिया गया।
भुगतान पाने वाले व्यक्तियों की बात करें तो आपको और भी हैरत हो सकती है। प्रति व्यक्ति 6,390 रुपए का भुगतान किया गया है लेकिन इसमें भुगतान पाने वाले व्यक्तियों को तीन चार सौ रुपए देकर बाकी रकम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा डकार लिया गया।
पंचायत के लोगों का सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इस पंचायत में चल रही लूट खसोट पर आवाजें उठाई जाने के बावजूद अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत क्यों नहीं करते?
स्थानीय जिम्मेदारों का कहना है कि पंचायत के लोग शीघ्र ही योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करने जा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."