Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी का बना रही थी दवाब तो सुला दिया मौत की नींद, तरीका सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न 

50 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को चाय में जहर देकर मार डालने का मामला सामने आया है। प्रेमिका का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उससे शादी करना चाहती थी। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए पुलिस लिखी कार का इस्तेमाल करते हुए लाश को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। यूपी पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी प्रेमी के कई राज सामने आए, पता चला है कि उसकी पहले से ही दो पत्नियों है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पिछले दिनों झाड़ियां में मिली युवती की लाश पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवती की फोटो वायरल हो रही थी जिसकी लाश पीपीगंज थाना क्षेत्र में बंधे के किनारे झाड़ियां में मिली थी।

शाहपुर निवासी परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। उसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में जो बात सामने आई है उसके अनुसार युवती के प्रेमी ने ही चाय में जहर देकर उसकी हत्या की थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए पड़ोसी की पुलिस लिखी कार का इस्तेमाल किया था, ताकि किसी को शक ना हो सके।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि गोलघर स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करने वाली मुस्कान उर्फ रूपवती रविवार को सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकली थी।

दुकान न पहुंच कर अपने प्रेमी से मिलने पीपीगंज चली गई, जहां प्रेमी जितेंद्र साहनी ने उसे अपने घर पर भोजन कराया और चाय में जहर देकर मार डाला और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए पड़ोसी की पुलिस लिखी कार का इस्तेमाल किया ताकि किसी को कोई शक न हो सके और अपने मित्र के सहयोग से लाश को राप्ती बंधे के किनारे झाड़ियां में ले जाकर फेंक दिया।

एसपी नॉर्थ ने बताया कि आरोपी युवक की दोस्ती मुस्कान से पिछले 1 साल से थी इस दौरान दोनों के बीच गहरे संबंध बन चुके थे, मुस्कान शादी का दबाव बना रही थी।

एसपी नॉर्थ के अनुसार आरोपी की पूर्व में भी दो पत्नियों है, जिनसे उसके दो-दो बच्चे हैं। उसकी एक पत्नी नाराज होकर मायके में रहती है और दूसरी उसके साथ हत्या वाले दिन उसकी दूसरी पत्नी भी घर पर मौजूद थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उसके मित्र की तलाश की जा रही है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़