सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान के महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बहुजनों के हक, अधिकार एवं आत्मसम्मान के लिए बहुजन संसद का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2023, प्रातः 10.30 बजे , रविवार, स्थान- डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान,13-14, झालाना डुंगरी, दूरदर्शन केन्द्र के सामने, जयपुर में रखा गया है। जिसमें डॉ . उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, अध्यक्षता एवं डॉ.ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव विशिष्ट अतिथि होंगे ।
सभी अम्बेडकरवादी अधिक से अधिक अपने परिचितों, मित्रों को बहुजन संसद में शिरकत करावें । बहुजन संसद में निम्न मुख्य मुद्दों पर सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी।
01. नये संसद भवन का नामकरण संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर संसद भवन रखा जाये।
02. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण निरस्त किया जाये
03. उच्च न्यायपालिका, सेना एवं उधोगों में आरक्षण लागू किया जाए।
04. ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं ।
05. जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किये जाए ।
06. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए।
07. बढ़ी हुई जनसंख्या के आधार पर जल, जंगल और जमीन संसाधनों का आनुपातिक वितरण किया जाए ।
08. आईएएस पदों पर लैटरल भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
09. दलित उत्पीड़न मामले में दोषी को उम्रकैद, फांसी देकर एक्ट्रोसिटी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
10. मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया जाए।
11. विशेष भर्ती अभियान द्वारा बैकलाग पदों की बहाली की जाए ।
12. ठेका पद्धति में आरक्षण कड़ाई से प्रदान किया जाए ।
13. संविधान को 09 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
14. संविधान को राष्ट्रीय धर्म घोषित किया जाए ।
सभी प्रदेश, संभाग, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों को महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष ने आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्र में मीटिंग कर सभी को बहुजन संसद कार्यक्रम से अवगत करा चलने वाले साथियों का नाम, मोबाइल नंबर, संख्या की सूची महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष को सूचित करावें ताकि उचित इंतजामात किए जा सके ।
बहुजन समाज का यह शक्ति प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने में कारगर साबित होगा। अतः पुरी शिदत से संख्या बल बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मित्रों, परिचितों को रोजाना एक घंटा फोन कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर तन,मन और धन की आहुति देकर सफल बनाने में सहयोग करायेंगे । कार्यक्रम आयोजन हेतू प्रत्येक जिलाध्यक्ष आर्थिक सहयोग कर मिशन को पे बेक टू सोसायटी का पुनीत लाभ प्राप्त करेंगे । यह सभी अनुयायियों की बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा साहेब की विचारधारा का मजबूत गढ़ के रूप में राजस्थान की अमिट छाप छोडनी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."