सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
पाली बाली। पाली जिले के बाली तहसील के बीजापुर गांव में मेघवालो के वास में आबादी क्षेत्र के खाली प्लाट पानी भराव क्षेत्र में मगरमच्छ देखकर लोगो मे हडकंप मच गया।
मगरमच्छ आने की सूचना लोगों द्वारा गाम पंचायत बीजापुर में देने पर ग्राम विकास अधिकारी गुलाम सिंह सोगीगरा ओर वन विभाग बीजापुर के अधिकारी रेशमपाल सिंह ओर सादड़ी टाइगर टीम तथा सहयोग में सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह राणावत व वार्ड पंच भगाराम मेघवाल, रोजगार सहायक बाबुलाल माली, गुलाम देवी/देवाराम मेंशन मौके पर पहुचे तथा बडी मशक्कत के बाद मगरमच्छ निकाला गया तथा उसको सुरक्षित सादड़ी बांध में छोड़ा गया। पंचायत द्वारा भरा हुआ पानी निकालने का कार्य शुरू किया गया।
सादड़ी टाइगर बड़ी मशक्कत के रेस्टक्यु टीम सहयोजक रफीक पठान, मनिष सवसा, सदाम पठान, भरत रमेशा बीजापुर के सहयोग से तथा 5 घंटे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। वन विभाग रेंजर सादड़ी के आदेशानुसार किशन सिंह राणावत, बीजापुर वनपाल रेशमपाल सिंह ओर बीजापुर गांव वासियों कि मौजूदगी में निकाला गया पुरा सहयोग ग्राम पंचायत का रहा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."