मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । जिला के मेराल थाना अंतर्गत गढ़वा मझिआंव मुख्य सड़क पर दलेली गांव मे बुधवार के दोपहर गढ़वा से मझिआंव की ओर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृत युवक रौशन अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष,पिता सदीक अंसारी मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव का रहने वाला था। दर्दनाक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक दलेली में सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार, वीडियो सह अंचलाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक को परिजनों को तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का लगातार प्रयास करते रहे।
मृतक रौशन अंसारी के भाई के अनुसार रौशन बुधवार के सुबह इलाज कराने के लिए अपना घर से निकला था, इसी क्रम में गढ़वा से मझिआंव की ओर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे चपेट में ले लिया तथा घटनास्थल पर ही रौशन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार ग्रामीणों ने जब पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर अन्य लोगों को भी धक्का मारते हुए निकल गया।
मृतक के भाई के अनुसार पिकअप मेराल थाना क्षेत्र के पचपेड़ी गांव का है। इंस्पेक्टर केके साहू प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार,तथा वीडियो प्रवेश कुमार साव ने सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को लगातार समझाते बुझाते रहे।
आक्रोशित लोगों द्वारा अधिकारियों से मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी उचित मुआवजा तथा दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। वीडियो प्रवेश कुमार साव द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ, आवास सहित नियमा अनुकूल सभी सरकारी लाभ दिलाने के लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि दलेली में जहां यह घटना घटी उस जगह लगातार दुर्घटना होती रही है तथा कई लोग तो अमय अपना जान गवा चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."