Explore

Search

November 1, 2024 10:57 pm

‘ज्यादा हाय तौबा ना करें नहीं तो किसी भी वक्त पलट सकती है गाड़ी, योगी के मंत्री ने पढिए किसको दी चेतावनी? वीडियो ? देखिए 

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी ज़फर और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के आवास को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस सबके बीच योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा है कि ज्यादा शोर करने से अपराधियों की गाड़ी कभी भी पलट सकती है।

योगी के मंत्री जेपीएस राठौर की अपराधियों को चेतावनी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कानपुर के विकास दुबे कांड की तरफ इशारा कर उमेश हत्याकांड के आरोपियों का भी एनकाउंटर होने का संकेत दिए। अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर पकड़े जाएं तो ज्यादा हाय तौबा ना करें नहीं तो गाड़ी पलट भी सकती है। मंत्री ने कहा, “माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय तोबा न करें, ड्राइवर असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए। ”

इसके साथ ही जेपीएस राठौर ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी पर है। बसपा और सपा सरकार के अपराधियों पर योगी सरकार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सदन में ही कहा था कि जिसने भी अपराध किया उसे मिट्टी में मिला देंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

अपराध और अपराधियों को योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा

मंत्री राठौर ने कहा कि राज्य में किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में क्या हुआ आपने देखा। सभी अपराधी डरे हुए हैं। विपक्ष के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है। राज्य में हर तरह के अपराधों में कमी देखने को मिल रही है। राठौर ने आगे कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने वालों में शामिल सदाकत खान की भाजपा नेता के पति के साथ फोटो को लेकर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, सख्त से सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी पार्टी का होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."