Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

17 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। लार ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरवनिया नवीन में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर साइंस से संबंधित माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इसमें बच्चों ने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा ने मां सरस्वस्ती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी की शुरुआत की।विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने सूर्ययान, खाद्य श्रंखला, कचरा प्रबंधन, पौधे, प्रकाश, रेन वाटर हार्वेस्टिग, वायु प्रदूषण , गणित कीट, माइक्रोस्कोप का डेमो, पाचन तंत्र, हार्ट की संरचना, न्यूटन डिस्क में सतरंगी किरणों का प्रदर्शनी, ध्वनि प्रदूषण, ज्वालामुखी सोलर सिस्टम आदि के माडल प्रदर्शित किए गए।

खंड शिक्षा अधिकारी एस0 एन0 प्रजापति ने कहा कि आज का युग विज्ञान का है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।

गोविंद मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के माध्यम से भारतीय नागरिकों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने व प्रचारित करने वाले प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने आए हुए सभी अतिथियों को अपने द्वारा बनाए गए माडलों के बारे में जानकारी दी।

अतिथियों ने बच्चों के मॉडलों की सराहना की। इस मौके पर शिशिर राय , देवेंद्र कुमार , सूरज श्रीवास्तव, राजकपूर, रवींद्र कुमार , संदीप कुमार, आफताब, सुमन देवी , राजपति देवी,प्रभावती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रसेन गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़