हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत। बिलासपुर ज़िला विकासखंड मस्तूरी ग्राम पंधी में पैदा हुए डॉ लक्ष्मीधर दीवान वर्तमान में यू एस ए के न्यूयार्क शहर में चिकित्सक का कार्य करते हुए निवास कर रहे है। दिसंबर 2022 में भारत प्रवास के दौरान ग्राम पंधी आये थे। इनका प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय देवरी में हुई थी। प्रवास के दौरान वे ग्राम देवरी के प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किए एवम् शाला में छात्र छात्राओं के मूलभूत आवश्कताओं के लिए शिक्षकों से चर्चा की गई। कुछ मूलभूत आवश्यकता का सुझाव शिक्षकों से प्राप्त किया उसी तारतम्य में उनके द्वारा कक्षा पहली से कक्षा पाचवी में अध्ययनरत कुल 253 विद्यार्थियों में 129 छात्र एवम् 124 छात्राओ के लिये जूता एवम् मोज़ा 1 मार्च को अपने पिता स्व कुमारधर दीवान एवम् माता स्व श्रीमती सुहागा दीवान के स्मृति में प्रदाय किया। भविष्य में शिक्षकों के सुझाव अनुसार मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने का प्रयास किया जाएगा।
विद्यार्थियों को जूता मोज़ा वितरण के समय उनकी बहन श्री मति अंजना तिवारी उपस्थित थी साथ ही शिक्षक प्रधान पाठक कृष्ण कुमार रात्रे, रविशंकर पाण्डे, उज्जैन राठौर, मनोज कौशिक, छत्तराम यादव, धीरेंद्र कुमार राठौर, शिक्षिका श्रीमती सावित्री सेन, श्रीमती उषा उपाध्याय, गजला मालिक उपस्थित थे। सावित्री सेन द्वारा डॉ. दीवान जी को आभार व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."