दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बदायूं, ‘ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है’ उर्दू के मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की ये शायरी यूं ही नहीं मशहूर है। प्यार करने वालों के जुनून और इसके खिलाफ रहने वालों की जिद के बीच पनपने वाले हालातों को यह शायरी बखूबी बयां करती है। आइए हम आपको खबर से जोड़ते हैं। दरअसल, घटना यूपी के जिला बदायूं की है, जहां एक युवक जेल से छूटने के बाद अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने सीधा उसके मंडप में ही आ धमका, लेकिन यहां पासा उलटा पड़ गया और उसकी आवभगत लात-घूंसों से हुई। हालांकि मामले में अब पुलिस अपना काम कर रही है।
प्रेमी को जेल और युवती का रिश्ता हुआ
अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का ही युवक छह माह पूर्व अपने साथ भगाकर ले गया था। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और युवती को बरामद कर लिया था। युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए तो उसने कहा कि उसे युवक बहला फुसलाकर ले गया था। इस पर पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया था। इस बीच युवती की शादी परिजनों ने तय कर दी, जो शनिवार को हो रही थी।
फिल्मी स्टाइल में कार लेकर पहुंचा
इसी बीच शनिवार को युवक की कोर्ट से जमानत हो गई। उसे जब पता चला कि युवती की शादी हो रही है तो वह एक कार से अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंच गया। उसने युवती से मिलने की कोशिश तो वहां मौजूद लोगों ने युवक व उसके साथियों को घेर लिया। हंगामा करने पर परिजनों ने युवक व उसके साथियों की पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस के आने से पहले भाग निकले
सूचना यूपी-112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती पक्ष हावी था और युवक को पीट रहा था। इस पर यूपी-112 पुलिस ने थाने से फोर्स बुलाई। सूचना मिलते ही दो गाड़ी भरकर पुलिस गांव पहुंच गई। इसी बीच युवक और उसके साथी मौका पाकर फरार हो गए। युवती पक्ष की शिकायत पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और वहां से उसके पिता को ले आई।
इन्होंने दी जानकारी
इस संबंध में अलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी युवक के पिता शहजाद का शांतिभंग की धाराओं में रविवार को चालान कर दिया है, जबकि युवक व उसके साथियों की तलाश की जा रही है। थाने में युवती पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."