राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । जिला के सलेमपुर तहसील अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में ग्राम डिघडा सुमाली जनपद देवरहा बाबा नगर (सलेमपुर) के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सामाजिक समरसता सहभोज का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि व वक्ता श्रीमान प्रमोद मिश्र जी (हिन्दू हित चिंतक)ने समरसता का विषय रखते हुए कहा कि आज हमें अपने समाज से उच नीच का भेद भाव भूलकर हिन्दू के नाम पर एक होने की आवश्यकता है । अतः चाहे कोई किसी भी जाति का हो सभी सहोदर भाई हैं ।
इस कार्यक्रम में जय प्रकाश गुप्ता( पूर्व प्रधान ) धर्मेन्द्र कनौजिया (प्रधान – डिघडा जुनेबी )त्रिलोकी गुप्ता जी , संतोष जी (प्रांत सेवा प्रमुख- वि हि प) डॉ ओमप्रकाश प्रसाद(जिला समरसता प्रमुख (वि हि प) श्रीमान नागेन्द्र सिंह जी (जिला अध्यक्ष वि हि प) सूबेदार सिंह जी (मा जिला संरक्षक वि हि प) अमरजीत कुशवाहा जी ( प्रांत परियोजना प्रमुख वि हि प)मदन कुशवाहा (सेक्टर संयोजक-भा ज पा) रामदास राजभर(प्रांत समरसता सह मंत्री विहिप)अरण शर्मा (जिला सह मंत्री-विहिप)गुड्डू पासवान उर्फ रामसनेही (मा प्रखण्ड अध्यक्ष भागलपुर) ओमप्रकाश श्री वास्तव(हिन्दू हित चिंतक)जवाहर गुप्ता, हंसनाथ शर्मा , व्यास गुप्ता , योगेश शर्मा (जिला मंत्री धर्म प्रसार विहिप) बहन पुष्पलता श्रीवास्तव जी (जिला मातृ शक्ति प्रमुख) एवं अन्य महिलाओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."