राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में सीएम के दरबार में पहुंची छोटी कद की महिला ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा धन्य है। महाराज जी ‘आपकी कृपा से हमार मकान बन गईल।’ यह सुन सीएम भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। महिला के आग्रह पर सीएम ने उसके साथ फोटो भी खिंचाई। सीएम का आम जन के प्रति यह भाव देख लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।
अपने चार दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरखपुर में है। आज सुबह जनता दर्शन दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम जब बाहर निकले तो अचानक उनके सामने 3 फुट की एक महिला आई और चरण स्पर्श करते हुए बड़ी कृतज्ञता भरे भाव से भोजपुरी में कहा कि ‘महाराज जी आप धन्य हई आपके कृपा से हमार मड़ईया से पक्का मकान बन गइल एक बेर ले त लागत रहे की हम्मन के जिनगी भर मड़इए में रहि जाईब जा, आप ना जाने हमनी जईसन केतना जनी के पक्का मकान बनवा दीहलीं बस अब एक्के इच्छा बा कि हम आपके साथ एगो फोटो खिंचवाई।’
सीएम योगी भी महिला के इस कृतज्ञता भरे आभार और आग्रह से अभिभूत हो मुस्कुराते हुए नजर आए। सीएम ने इस विनम्र आग्रह को स्वीकार करते हुए उसके साथ फोटो खिंचाई,और किसी भी समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ का आम जन के प्रति यह लगाव और भाव देख लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।
जनता दरबार में सीएम से मिलीं थे दंपती
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बरहाल निवासी 3 फिट की ऊषा अपने पति के साथ मंदिर पहुंची थी। उषा का कहना था के हम लोग बीते कई वर्षों से झोपड़ी में रहते आ रहे हैं। साल भर पहले मैं महाराज जी से जनता दरबार में मिली थी और प्रधानमंत्री आवास को लेकर आ रही समस्या के विषय में बताया था। महाराज जी ने तभी आश्वासन दिया था कि जाओ तुम्हारा मकान बन जाएगा,अब कोई तुम्हें परेशान नहीं करेगा। बाबा की कृपा से और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से मेरा मकान बन गया। अब हम मडई में नहीं रहते हैं। पक्के मकान में छत के नीचे रह रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."