Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

2 लाख उधार देकर फंसाया और 15 लाख रुपये के साथ हड़प ली दुकान

33 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ: गुडंबा निवासी सर्राफ पर दो लाख रुपये उधार देकर सूद के रूप में 15 लाख रुपये के साथ ही मकान हड़पने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं ब्याज वसूलने के लिए आरोपित ने पीड़िता के बेटे की दुकान भी गिरवी रखवाने के बाद अपने भाई के नाम करवा ली। इसके बाद और रुपये मांगे, विरोध करने पर घर में घुसकर अभद्रता के साथ ही धमकी दी गई। गुडंबा थाने की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकीपुर सेक्टर-एच निवासी सुमन वर्मा के अनुसार बेटे मनीष ने दुकान चलाने के लिए इलाके में ही रहने वाले सर्राफ सत्यम वर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा से 19 मार्च 2019 को दो लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। रकम देते समय सत्यम ने कई सादे और साइन किए चेक लिए थे। इसके बाद से अब तक आरोपित दंपती ब्याज के रूप में 15 लाख रुपये वसूल चुका है। इतना ही नहीं मनीष की दुकान को भाई बबलू के नाम पर करा ली। सुमन का मकान बैंक में बंधक था, जिसका 5,11,077 रुपये बकाया था। आरोपित ने बकाया जमाकर मकान का भी एग्रीमेंट करवा लिया और 8,12,880 रुपये लोन लेकर किश्त सुमन से अदा करवाने लगे। पीड़िता के अनुसार आरोपित जबरन बैंक ले जाकर खाते से रकम निकलवाकर ले लेते हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है।

सब आरोप को बताया गलत

पीड़िता ने 125 ग्राम सोने के जेवर भी ब्याज के नाम पर हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कई बार उनके बेटे को भी घर से उठाकर ले जा चुके हैं। वहीं, आरोपित सत्यम ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए सारे दस्तावेज होने का दावा किया है। गुडंबा थाने के प्रभारी आलोक राय के अनुसार आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़