चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोण्डा । विकासखंड करनैलगंज के प्रांगण में जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ,आंगनबाड़ी आशा मेरा सैया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी समस्याओं को ब्लॉक अध्यक्ष राधा देवी ने उठाया मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला ने समस्या को सुनकर कहा कि आंगनवाड़ी आशा के मानदेय भुगतान तथा स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय समस्याओं उत्पीड़न को लेकर खंड विकास अधिकारी जिला अधिकारी गोंडा सहित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
मंडल महामंत्री मीनाक्षी खरे ने आरोप लगाया कि महिला स्वयं सहायता समूह से नियुक्त मनरेगा मेट ,समूह सखी ,बैंक सखी, का मानदेय बाधित है। आशा के प्रोत्साहन राशि रसोईया का मानदेय 1 वर्ष से बाधित है। मांगे न माने जाने पर 28 ,29 मार्च को कामकाजी महिलाएं किसान मजदूर समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल में हिस्सा लेंगी।
जागरूकता कार्यक्रम में वर्कर समिति महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें नाशिक हरे, राधा , कृष्णा , सरोज , शीला देवी ,ललिता देवी , अर्चना,अनु , कुमारी , मोरिया सुधा मोरिया कृष्णा मुन्नी देवी आशा सिंह संतोष श्रीवास्तव मीता सिंह जन्मदिन सुशीला सुनीता सोनी अनु कुमारी वंदना ललिता देवी कुसुम गुड़िया कलावती रसीदन आदि महिलाएं उपस्थित रही ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."