अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट
कांडी। झारखंड खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिला अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉक्टर राजा कुमार के नेतृत्व में दुकानों के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु कांडी प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञप्ति सह निबंधन कैंप का आयोजन 14 मार्च सोमवार को किया जाएगा।
उक्त बात की जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉक्टर राजा कुमार ने बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्धारित समय 14 मार्च सोमवार को कांडी प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 12 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर करने वाले दुकानदारों को लाइसेंस एवं 12 लाख से कम बिक्री करने वाले दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा। इसलिए कांडी प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों से अपील है कि सोमवार को कैंप में उपस्थित हो कर रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस जरूर बनवाएं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."