चित्रकूट के मऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेमरा में गौशाला की हालत दयनीय! भूख और प्यास से तड़प रहे गौवंश, लेकिन प्रशासन बेखबर। भूसा भंडारण कक्ष में मृत गौवंश मिलने से बड़ा खुलासा! क्या जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई? पढ़ें पूरी खबर।
चित्रकूट जिले के मऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेमरा में स्थित गौशाला की हालत बदतर होती जा रही है। यहां गौवंशों के भरण-पोषण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। प्रशासन की अनदेखी और ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते गौवंशों को भूख और प्यास से तड़पने के लिए छोड़ दिया गया है।
गौशाला में भूसा नदारद, भूख से तड़प रहे गौवंश
गौशाला में लगभग 200 से अधिक गौवंश मौजूद हैं, लेकिन उन्हें भरपूर मात्रा में चारा नहीं मिल पा रहा है। चरही में एक भी भूसे का तिनका नजर नहीं आ रहा, जिससे गौवंश भूख से तड़पने को मजबूर हैं।
भूसा भंडारण कक्ष बना शोपीस, मृत गौवंशों का कोई रखवाला नहीं!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भूसा भंडारण कक्ष में ही एक मृत गौवंश पड़ा मिला, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। यह साफ दर्शाता है कि ग्राम प्रधान और सचिव की अनदेखी के चलते गौवंश बेमौत मर रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी कब तक?
गौशाला की इस दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
क्या जिला प्रशासन करेगा आवश्यक कार्रवाई?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेगा? और गौवंशों की स्थिति सुधारने के लिए कब उचित कदम उठाए जाएंगे? अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो गौशाला में और भी गौवंशों की जान जा सकती है।
गौशालाओं का निर्माण गौवंशों को सुरक्षा और भरण-पोषण देने के लिए किया गया था, लेकिन आज ये भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार हो गई हैं। यदि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप नहीं करता, तो यह गौवंशों के लिए घातक साबित हो सकता है।
➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की