Explore

Search
Close this search box.

Search

1 March 2025 12:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डुबकी पर सियासत: योगी ने जो कहा सो कहा, जेठ अखिलेश और राहुल को अपर्णा ने पढिए क्या कहा

101 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक परिवार की बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर अपने जेठ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा।

महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर पलटवार

मेरठ दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में अपर्णा यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमलों पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अद्भुत और दिव्य रहा। उन्हें खुद तीन बार त्रिवेणी संगम में स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, और वे अपने परिवार को भी वहां स्नान कराने ले गईं।

इसी संदर्भ में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए हमला किया। उन्होंने कहा,

कुछ लोग चुपके-चुपके जाकर डुबकी लगाकर आ गए,”

जो स्पष्ट रूप से अखिलेश यादव की ओर इशारा था।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी महाकुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर रही है। इसके जवाब में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों ले चुके हैं। अब पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने भी इसी क्रम में विपक्ष को घेरने का काम किया।

राहुल गांधी पर तंज

इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होंने कहा,

कुछ लोग चाहते थे कि वे भी आकर डुबकी लगाएं, लेकिन वे नहीं आ पाए। शायद उनके भाग्य में पुण्य लिखा ही नहीं है।”

अपर्णा यादव ने आगे कहा कि उनके पास त्रिवेणी का पवित्र जल रखा हुआ है। अगर कोई चाहे तो वह उसे जल दे सकती हैं। उनका यह बयान कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा कटाक्ष था, क्योंकि राहुल गांधी ने अब तक महाकुंभ में स्नान नहीं किया है।

महिलाओं को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता

अपर्णा यादव ने इस मौके पर महिला सुरक्षा और न्याय की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं को न्याय दिलाना है। साथ ही, यदि पुरुष भी किसी शिकायत के साथ आते हैं तो उसे भी पूरी पारदर्शिता के साथ देखा जाता है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 24 सितंबर से अब तक आयोग में कोई भी मामला लंबित नहीं है। सभी शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जा रहा है, और हर मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

अपर्णा यादव का यह बयान दिखाता है कि वे सिर्फ महिला मुद्दों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक मोर्चे पर भी पूरी तरह सक्रिय हैं। महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे भाजपा के साथ हैं और विपक्ष पर हमलावर बनी रहेंगी। अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव और कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

➡️समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़