Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 9:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

थप्पड़ मारने की थी खुन्नस तो ले ली जान, अब मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश

236 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Kanpur crime news today: सजेती के दौलतपुर गांव में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ता रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को लेकर राजनैतिक माहौल गरम हो गया है। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राजनीतिक विवाद बना हत्या की वजह

रवि यादव के चाचा रामनरेश यादव, जो सपा के सेक्टर प्रभारी हैं, के अनुसार 16 फरवरी को पीडीए की बैठक के दौरान शुभम तिवारी ने सपा और रवि को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर रवि ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए शुभम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रवि की हत्या कर दी।

सपा नेताओं ने परिवार को दिया न्याय का भरोसा

Political murder in UP रवि की हत्या की खबर मिलते ही पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला, सपा नेता अनिल सोनकर वारसी सहित कई लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

यमुना किनारे होगा अंतिम संस्कार

Yamuna river last rites पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया, लेकिन परिजनों ने सूर्यास्त का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। अब शुक्रवार को मूसानगर, कानपुर देहात में यमुना नदी किनारे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Samajwadi Party leader murder

पुलिस ने आरोपियों के घर से बरामद किए हथियार

पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम तिवारी, मधुराम तिवारी और मयंक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी में उनके घर से देशी बम, देसी पिस्टल और तमंचे बरामद किए गए। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दोस्ती से दुश्मनी तक: कैसे बढ़ी रंजिश?

ग्रामीणों के अनुसार, रवि यादव और मधुराम त्रिपाठी पहले दोस्त थे, लेकिन रवि पर गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद मधुराम ने उससे दूरी बना ली। इसके बाद दोनों अलग-अलग राजनीतिक गुटों में सक्रिय हो गए और आपसी रंजिश बढ़ती चली गई।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह समेत 14 थानों की पुलिस और पीएसी के दो प्लाटून तैनात किए गए हैं।

हत्या के पीछे आत्मरक्षा का दावा

आरोपी मधुराम त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि रवि ने पहले फायरिंग की थी, जिससे उसकी दादी घायल हो गई। इसके बाद उसने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें रवि की मौत हो गई। हत्या को आत्मरक्षा दिखाने के लिए उसने रवि के हाथ में तमंचा पकड़ा दिया।

रवि यादव के खिलाफ थे आपराधिक मामले

पुलिस के अनुसार, मृतक रवि यादव अपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ लूट व गैंगस्टर एक्ट समेत तीन मामले दर्ज थे। पुलिस अन्य जिलों में भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

दौलतपुर गांव हत्या

दौलतपुर में हुई इस हत्या से गांव में तनाव फैला हुआ है। सपा इसे राजनीतिक हत्या बता रही है, जबकि पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आगे की जांच जारी है।

🆑UP crime latest news के लिए हमारे साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़