Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 12:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘ई सब लइका खुंखार हउसन… चाकू त सब अइठल भुला जइबे’, मनबढों का ऐसा भौकाल… . 

195 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया जिले में मनबढ़ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी दबंगई दिखाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लार, मदनपुर, भलुअनी और अब बरियारपुर क्षेत्र में लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अलग-अलग गैंग के सदस्य खुलेआम हथियार लहराते, स्टंट करते और दहशत फैलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद नए-नए गैंग उभर रहे हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

मदनपुर में हुई कार्रवाई, भलुअनी और बरियारपुर में वीडियो वायरल

शनिवार को मदनपुर के करायल शुक्ल क्षेत्र में कुछ युवकों ने बाइक से घूमते हुए इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की और 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इसके तुरंत बाद भलुअनी क्षेत्र से एक नया वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ युवक भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए देसी तमंचे लहराते दिखे।

इस वीडियो में कई गैंग के सदस्य नजर आए, जिनके नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इनमें “टाइगर नागेश्वर राव टीम 307”, “शैलेश आफत 302”, “शिव यदुंवशी”, “नागा यादव 001” और “अपराधी यादव” शामिल हैं। जांच में पता चला कि ये युवक पहले “रफ्तार गैंग” के सदस्य थे और अब नए गैंग बनाकर सक्रिय हो गए हैं।

बरियारपुर में भी वायरल हुआ नया वीडियो

सोमवार को बरियारपुर क्षेत्र में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल से स्टंट करते और हुजूम में खड़े होकर भोजपुरी गानों पर रील बनाते दिखे। इस वीडियो में “राहुल” नाम का युवक धमकी भरे लहजे में कह रहा है, “ज्यादा बढ़-बढ़कर बोलत तारे, बढ़िया से रेला जाइबे… ई सब लइका खुंखार हउसन… चाकू त सब अइठल भुला जइबे।”

वीडियो में देखा गया कि चार-चार युवक एक ही बुलेट पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे। किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को प्रशासनिक अधिकारियों के एक्स (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए।

एसपी ने दी सख्त चेतावनी

मदनपुर में हुई गिरफ्तारी और भलुअनी एवं बरियारपुर में वीडियो वायरल होने के बाद देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करे। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया बना अपराधियों का नया प्लेटफार्म

देवरिया जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। युवा अपराधी गैंग बनाकर न सिर्फ कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए अपनी दबंगई दिखाकर दूसरे युवाओं को भी भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद नए-नए गैंग सामने आ रहे हैं, जो वीडियो बनाकर खुद को बाहुबली साबित करने में लगे हुए हैं।

प्रशासन अब इन गैंग्स पर सख्ती से कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। पुलिस की कोशिश है कि ऐसे तत्वों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लिया जाए, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे और सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोका जा सके।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़