Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 7:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

साइबर अपराध: शादाब और महताब का सोशल मीडिया ठगी का संगठित गिरोह के कारनामे सन्न कर देती हैं

33 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें दो भाइयों, शादाब और महताब, को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने इस गिरोह को हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स को टारगेट करके उगाही करने के आरोप में पकड़ा है।

शादाब और महताब सैकड़ों सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर झूठे कॉपीराइट स्ट्राइक भेजकर उन्हें बंद करवा देते थे। इसके बाद, इन प्रोफाइल्स को दोबारा सक्रिय करने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती थी। 

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने अब तक लगभग 600 से ज्यादा हिंदूवादी हैंडल्स पर इस तरह की स्ट्राइक भेजी है और कई मामलों में पैसों की उगाही भी की जा चुकी है।

यह गिरोह व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके सामूहिक रूप से शिकायतें भेजता था, जिससे META (जिसमें इंस्टाग्राम शामिल है) और X (पूर्व में ट्विटर) जैसी कंपनियां इन प्रोफाइल्स को सस्पेंड कर देती थीं। इसके बाद, पीड़ितों को धमकाकर उनसे पैसे वसूले जाते थे।

मामला तब सामने आया जब 27 सितंबर 2024 को @randombrigade नामक एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल के एडमिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसे @soloxkakashi नाम के यूजर ने कॉपीराइट स्ट्राइक करने की धमकी दी और फिर पैसों की मांग की। 

आरोपी ने पैसे न देने पर पीड़ित और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इसके चलते पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस जांच में पता चला कि शादाब और महताब ने कई फर्जी आईडी बनाकर इस तरह के अपराध को अंजाम दिया। यह दोनों भाई सीतापुर के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल आगरा में रहते थे। उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनसे इस साइबर गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शादाब और महताब के गिरोह का मुख्य निशाना दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स थे, और उन्हें किसी बाहरी निर्देश के तहत यह काम करने के लिए उकसाया जाता था। इस मामले में साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है, ताकि पूरे गिरोह को बेनकाब किया जा सके और अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

इस घटना ने एक नए तरह के ऑनलाइन क्राइम की ओर इशारा किया है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों से पैसे वसूले जाते हैं। 

पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात शुरू कर दी है, और इस बात की जांच हो रही है कि इन अपराधियों ने अब तक कितने पैसों की उगाही की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़