Explore

Search
Close this search box.

Search

21 February 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

100 लडकियों का गैंग चलाने वाली रेशमा के देहव्यापार का नेटवर्क जानकर पुलिस भी हो गई हैरान

580 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

गोरखपुर में रेशमा खान इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. कई लड़कियों को रेशमा खान ने बहला फुसला कर देह व्यापार में ढकेल दिया है. रेशमा अभी जेल के सलाखों के पीछे है.

साथ ही उसके साथी श्रेय शुक्ला और मुस्कान सहित 14 अन्य भी जेल में हैं. रेशमा खान अब तक सैकड़ों लड़कियों की जिंदगियों से खेल, उन्हें देह व्यापार के धंधे में ढकेल चुकी है. रेशमा का नेटवर्क गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों के साथ नेपाल तक फैला हुआ है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रेशमा खान ने महज 14 साल की उम्र में ही एक लड़की को फंसा कर सप्लायर तक पहुंचाया था.

गिरोह की मास्टरमाइंड रेशमा ने इसे अपना धंधा बना लिया था. इसके बहकावे में आकर अभी तक सैकड़ों लड़कियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुकी हैं. रेशमा के साथी श्रेय शुक्ला और मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कम उम्र की लड़कियों को रेशमा जल्द ही बहला फुसला लेती थी. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि रेशमा नौकरी के इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाती थी फिर उनका रेप करवाती थी. वहीं उन लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया जाता था. लड़कियों को यह भी धमकी दी जाती थी कि अगर वह उन लोगों की बात नहीं मानेंगी तो उनका अश्लील वीडियो परिवार को भेज दिया जाएगा. जिससे लड़कियों को डर कर इस धंधे में उतरना पड़ता था.

रेशमा के जाल में जब मासूम लड़कियां आ जाती थी तो उन्हें और लड़कियों को लाने के लिए बोला जाता था. जिसके एवज में उन्हें कमीशन देने का ऑफर भी दिया जाता था. इतना ही नहीं जब उन लड़कियों को कस्टमर नहीं मिलते थे तो उन्हें कस्टमर लाने का भी ऑफर दिया जाता था. पूछताछ में सामने आया है कि अगर इन लड़कियों को कस्टमर मिल जाते थे तो उसके एवज में इन्हें 30% कमीशन मिल जाता था. रेशम की प्रोफाइल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी है. पुलिस की पूछताछ में श्रेय शुक्ला ने बताया कि रेशम की लग्जरी जिंदगी को देखकर कई लड़कियां खुद ही रेशमा से संपर्क करती थी. इसके बाद रेशमा उन लड़कियों के बैकग्राउंड के बारे में जानकारी लेने के बाद ही धंधे में उतारती थी.

नाबालिग युवती ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में एक नाबालिग युवती ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. युवती ने कहा कि रेशमा खान उसे बहला फुसला कर हुक्का बार ले गई थी. पुलिस ने रेशमा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गोरखपुर सहित इन जिले में नेटवर्क

गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, आजमगढ, बस्ती, मऊ में कई होटल रेशम की नेटवर्क में थे. होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाले लोग लड़कियों की डिमांड के लिए सीधे रेशमा और उनके साथियों से संपर्क करते थे. इसके बाद व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीर भेज दी जाती थी. सुंदरता और उम्र के हिसाब से उनका रेट तय होता था. पुलिस की पूछताछ में रेशमा ने इस बात को कबूला था कि करीब 3 साल पहले वह गोरखपुर के जीनस बाटल रेस्टोरेंट के अनिरुद्ध ओझा से संपर्क में आई थी. अनिरुद्ध ओझा हुक्का बार चलाता था.

अब तक 14 आरोपी अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी 2025 को एक नाबालिग लड़की ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई. नाबालिग युवती ने बताया था कि मेरे साथ गैंग रेप हुआ है और इसमें रेशमा खान का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस रेशमा की तलाश में जुट गई. घेरा बंदी के बाद पुलिस ने रेशमा को गिरफ्तार किया जिसके बाद रेशम के 12 साथी भी पुलिस गिरफ्त में आ गए. अब तक पुलिस 14 लोगों को जेल भेज चुकी है.

वहीं इस मामले में दो और केस दर्ज हुए बेटियां हटा की एक युवती ने शाहपुर में एफआईआर दर्ज कराई, बुधवार को उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी हो गया. शाहपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में मानव तस्करी की धारा भी बढ़ा दी है. अभी इस मामले में 15 लोगों के नाम और सामने आए हैं. पुलिस इनकी जांच कर रही है.

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़