Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 6:20 am

शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में वॉलीबॉल टीम चयन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न

113 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल कॉलेज में 13 फरवरी, 2025 को कॉलेज की वॉलीबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रबंधन की देखरेख में संपन्न इस आयोजन का उद्देश्य एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम का चयन करना था, जो भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर सके।

कार्यक्रम की शुरुआत और उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से की गई, जो शिब्ली नेशनल कॉलेज की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इसके बाद, मुख्य अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस ट्रायल के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अबु साद शम्सी ने की। वहीं, कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सोसाइटी के प्रतिष्ठित सदस्य और खेल जगत के अनुभवी खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिनमें –

प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ. अब्दुल कवि साहब, जनाब मोहम्मद रईस साहब, जनाब अफजल हुसैन साहब, डॉ. शर्फुद्दीन साहब शामिल थे। ये सभी अपने समय के मशहूर वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और खेल के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं।

ट्रायल प्रक्रिया और कॉलेज प्रबंधन की भूमिका

इस चयन ट्रायल का औपचारिक उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली, अध्यक्ष डॉ. अबु साद शम्सी और सम्मानित निर्णायकों द्वारा रिबन काटकर किया गया। पूरे आयोजन का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नवी हसन ने किया।

ट्रायल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने विशेष निर्देशन दिया। इस दौरान गेम्स एंड स्पोर्ट्स सचिव डॉ. आसिम खान और वॉलीबॉल अध्यक्ष डॉ. मुकर्रम अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में कॉलेज के कई वरिष्ठ शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें शामिल थे:

कमेटी के सदस्य डॉ. जफर इकबाल साहब, चीफ प्रॉक्टर डॉ. एहतशामुल हक़, टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद खालिद साहब, वॉलीबॉल के पूर्व खिलाड़ी एवं कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर

चयनित टीम का भविष्य

चयनित वॉलीबॉल टीम आगामी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिब्ली नेशनल कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगी। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिला, बल्कि कॉलेज के खेल विभाग को भी मजबूती मिली। कॉलेज प्रबंधन को उम्मीद है कि यह टीम आने वाले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करेगी और कॉलेज की खेल साख को और ऊँचाई पर ले जाएगी।

इस सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन, खेल समिति और निर्णायक मंडल को विद्यार्थियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा सराहा गया।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment