Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘पति और जेठ को लुढका आई हूँ, लाश उठवा लो’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने आई महिला तो हिल गई पुलिस

91 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला खुद पिस्टल लेकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने चौंकाने वाली स्वीकारोक्ति की। उसने बेखौफ अंदाज में कहा, “पति और जेठ को लुढ़का दिया है, लाश उठवा लो।” यह सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए और तुरंत अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए।

घटना उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव की है। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय राधेश्याम (महिला का पति) और 47 वर्षीय दिनेश (महिला का जेठ) के रूप में हुई है।

हत्या के बाद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह के मुताबिक, गोली लगने के बाद राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिनेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला सविता थाने पहुंची और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस को सौंप दी।

5 करोड़ की जमीन का विवाद बना हत्या की वजह?

मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, यह घटना संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि फोरलेन हाईवे पर स्थित 5 करोड़ की जमीन को उसका जेठ हड़पना चाहता था।

महिला का आरोप है कि जमीन हथियाने के लिए उसका जेठ दिनेश, उसके पति राधेश्याम को लगातार शराब पिलाकर अपने पक्ष में कर रहा था। पति, जेठ की बातों में आकर उसके साथ मारपीट करता था और गाली-गलौज करता था। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, जिससे महिला का गुस्सा फूट पड़ा।

गुस्से में आकर उसने बेड के नीचे से पिस्टल निकाली और पहले जेठ को गोली मार दी, फिर पति पर भी गोली दाग दी।

महिला ने पुलिस को बताया, “रोज-रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आ चुकी थी। मेरे तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) हैं, उनके भविष्य की चिंता थी। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।”

परिजनों ने उठाए सवाल, बहू को सजा दिलाने की मांग

इस दोहरे हत्याकांड से मृतकों के परिजन स्तब्ध हैं और उन्होंने इस घटना पर सवाल उठाए हैं।

मृतक भाइयों के पिता ने पुलिस से कहा, “अगर जमीन का बंटवारा पहले से हो चुका था, तो फिर विवाद किस बात का था?”

इसके अलावा, उन्होंने यह भी सवाल किया कि “आरोपी महिला के पास पिस्टल कहां से आई?”

परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि बहू सविता को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

पुलिस जुटी जांच में

फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल के सोर्स का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़