Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

अंडरवर्ल्ड का ‘बमबाज’ गुड्डू मुस्लिम बना सैयद वसीउद्दीन, हाईटेक पुलिस को चकमा देकर दुबई फरार

65 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल और कुख्यात माफिया अतीक अहमद का सबसे करीबी गुड्डू मुस्लिम आखिरकार जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसने कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़कर 6 दिसंबर को दुबई की उड़ान भरी। इस दौरान उसने सैयद वसीमुद्दीन नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

खुफिया एजेंसियों ने दी यूपी पुलिस को जानकारी

गुड्डू मुस्लिम की फरारी की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस के साथ साझा की है। यह वही अपराधी है, जिसने 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के घूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। यूपी सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

यूपी पुलिस को लगातार चकमा देता रहा गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने कई राज्यों में दबिश दी। उसे राजस्थान के अजमेर और ओडिशा के भुवनेश्वर में छिपे होने की सूचना मिली थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता। आखिरकार, हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि वह फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिए दुबई भाग चुका है।

अतीक के करीबियों ने की मदद?

अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गुड्डू मुस्लिम के फरार होने में किसने मदद की। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता में अतीक अहमद के करीबी और गद्दी बिरादरी के लोगों ने उसके भागने की पूरी साजिश रची। साथ ही, एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि कहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तो दुबई नहीं भाग चुकी हैं।

यूपी में अपराधी, दुबई में सुरक्षित ठिकाना!

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई बड़े अपराधी दुबई में शरण ले चुके हैं। इनमें सहारनपुर का कुख्यात खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, शाइन सिटी घोटाले का मास्टरमाइंड राशिद नसीम, और एलयूसीसी चिटफंड घोटाले का मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल शामिल हैं।

बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम को अंडरवर्ल्ड में ‘गुड्डू बमबाज’ के नाम से जाना जाता है। वह अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम है, जिसे पुलिस आज तक पकड़ने में नाकाम रही। वह बेहद शातिर अपराधी माना जाता है और पुलिस की हर चाल को पहले ही भांप लेता है। यही वजह रही कि 20 महीने की जबरदस्त कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब उसके दुबई भागने के बाद जांच एजेंसियों के लिए उसे पकड़ना और भी मुश्किल हो गया है।

अतीक अहमद का सबसे भरोसेमंद गुर्गा

गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद से जुड़ने से पहले भी यूपी के कई माफियाओं के लिए अपराध किए थे। लेकिन अतीक से जुड़ने के बाद उसकी पहचान एक खतरनाक शूटर और बमबाज के रूप में हुई। अतीक अहमद उसे अपने सबसे भरोसेमंद लोगों में गिनता था। अब उसके फरार होने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है कि उसे भारत वापस कैसे लाया जाए।

आगे क्या होगा?

गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी अब इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से संभव हो सकती है। यूपी पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण (एक्स्ट्राडीशन) की संभावनाओं पर विचार कर रही हैं। लेकिन दुबई में कई भारतीय अपराधियों के सुरक्षित ठिकाने होने के कारण यह कोई आसान काम नहीं होगा। अब देखना यह है कि सरकार और एजेंसियां इस कुख्यात अपराधी को भारत वापस लाने के लिए क्या रणनीति अपनाती हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़