ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरिद्वार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्नाव के जाने-माने शिक्षक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। यह आयोजन हरिद्वार यूनिवर्सिटी में 12 जनवरी को संपन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नवाचार, चुनौतियों और संभावनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल और उद्घोष के संस्थापक संजय वत्स की उपस्थिति में देशभर के 21 उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा श्री सम्मान और 100 से अधिक शिक्षकों को टीचर्स आइकॉन अवॉर्ड प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए दिया गया।
डॉ. वर्मा ने अपने विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद की अनूठी पहल की है, जिससे विद्यालय को एक अलग पहचान मिली है। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर समाज को एक नई दिशा दी है। उनके इन प्रयासों की सराहना हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एस. के. गुप्ता, पद्मश्री डॉ. प्रेम चंद्र शर्मा, डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक, शिक्षाविद डॉ. नंदकिशोर हटवाल और अन्य गणमान्य हस्तियों ने की।
डॉ. वर्मा और उनके सहयोगी संजीव संखवार को उत्तर प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के सफल संचालन और इसके सकारात्मक परिणामों के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि से उन्नाव जिले के शिक्षकों और समाजसेवियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले के शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें बधाई दी। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।