चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग की कार्रवाई चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली काटने और उन पर 1.90 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के मामले ने सुर्खियां बटोरी थीं। इसी सिलसिले में अब एक और घटना चंदौसी तहसील क्षेत्र के बांकरपुर भेतरी गांव से सामने आई है, जहां एक महिला ने बिजली विभाग के लाइनमैन को ऐसा सबक सिखाया कि वह पोल पर चढ़कर माफी मांगने लगा।
क्या है पूरा मामला?
बिजली विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनिया ढेर थाना क्षेत्र में कई घरों की बिजली काटी जा रही थी। इसी क्रम में विभाग का एक लाइनमैन एक महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा। महिला ने देखा तो वह गुस्से से तमतमा गई और हाथ में डंडा लेकर पोल पर चढ़ गई।
महिला का गुस्सा और लाइनमैन की माफी
महिला ने लाइनमैन से पूछा, “जब मेरा बिजली बिल जमा है तो कनेक्शन क्यों काट रहे हो?” पोल पर चढ़ी महिला के डंडे और गुस्से को देखकर लाइनमैन बुरी तरह डर गया। वह पोल के ऊपरी हिस्से पर फंसा खड़ा रहा और नीचे उतरने की स्थिति में नहीं था।
महिला की खरी-खोटी सुनने के बाद लाइनमैन ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा, “दीदी, मैं आपकी बिजली नहीं काटूंगा।” स्थिति को शांत करने के लिए लाइनमैन ने तुरंत महिला के घर की बिजली का कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया।
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला सीढ़ी पर चढ़कर लाइनमैन से बहस कर रही है और लाइनमैन ऊपर से माफी मांग रहा है। महिला की हिम्मत और गुस्से ने यह सुनिश्चित कर दिया कि उसकी बिजली नहीं काटी गई।
बिजली विभाग की कार्रवाई पर सवाल
यह घटना बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है। अगर महिला का बिल जमा था, तो कनेक्शन काटने की कोशिश क्यों की गई? ऐसे मामलों में विभाग को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि निर्दोष उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
संभल में लगातार हो रही इन घटनाओं ने बिजली विभाग को सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि विभाग इस मामले में क्या सफाई देता है और आगे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."