Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 11:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जम्मू कश्मीर मेड असलहों की यूपी के इस जिले में सप्लाई… सकते में आ गई पुलिस

195 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले में अवैध असलहों का निर्माण और उनकी होम डिलीवरी का खुलासा होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली इलाके में छापा मारकर एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दर्जनों तैयार असलहे, भारी मात्रा में कारतूस, मैगजीन और असलहा निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस गिरोह के तार जम्मू-कश्मीर, बिहार और देश के अन्य कई राज्यों से जुड़े हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर निर्मित असलहों की बरामदगी ने पुलिस को चौंकाया

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जानकारी दी कि इस गिरोह के सदस्य अवैध असलहों की मैन्युफैक्चरिंग और उनकी डिलीवरी में लंबे समय से सक्रिय थे। जांच में यह पता चला कि बदमाशों को फोन पर ऑर्डर मिलता था, और वे डिमांड के अनुसार असलहों का निर्माण करते थे। यह गिरोह आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था।

पांच आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड जेल में

पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को नामजद किया है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह का मास्टरमाइंड पहले से ही जेल में है। गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम को मिली सफलता पर सम्मान

सीओ अनंत चंद्रशेखर, सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार और एसओजी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उनकी इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15,000 रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

अवैध नेटवर्क पर पुलिस की नजर

पुलिस अब गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि अवैध असलहों की सप्लाई किन-किन राज्यों तक फैली है और इनके अन्य सहयोगी कौन-कौन हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार साबित होगी।

जिले में हड़कंप, पुलिस सतर्क

इस खुलासे के बाद आजमगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त निगरानी और छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़