Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 2:37 pm

गोंडा में सड़क किनारे युवती के शव से फैली सनसनी : लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

239 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जब सेल्हरी गांव कुशहा के पास सड़क के किनारे एक बोरे में बंद 20 वर्षीय युवती का शव मिला। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सीओ कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह और कटरा बाजार के थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की।

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर बुलाए गए, जिन्होंने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हालांकि, घटना के करीब एक महीने बाद भी इस मामले में कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका, जिससे पुलिस विभाग की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए। 

इस देरी और कथित लापरवाही के कारण, एसपी ने थानाध्यक्ष संजय गुप्ता को सोमवार को सस्पेंड कर दिया। इस निलंबन के बाद से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है, और विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी बेहतर और तीव्र जांच करने का दबाव बढ़ गया है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment