नौशाद अली की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें रेणुका नदी में नहाने के दौरान तीन किशोरियां गहरे पानी में डूब गईं। इस घटना में दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियों का नाम सरिता, सुनीता और ऊषा बताया गया है। चौथी किशोरी, काजल, जो उनके साथ नहा रही थी, सुरक्षित बचकर बाहर निकलने में सफल रही और उसी ने गांव में जाकर इस हादसे की जानकारी दी।
यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब चार किशोरियां नदी के पास मवेशी चरा रही थीं। कुछ देर बाद वे सब नहाने लगीं, लेकिन अचानक गहरे पानी में चली गईं, जहां तीन किशोरियां डूबने लगीं। काजल ने किसी तरह खुद को संभालते हुए बाहर निकाला और गांव में जाकर ग्रामीणों को इस दुखद घटना के बारे में सूचित किया। खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण दौड़ते हुए नदी के किनारे पहुंचे, लेकिन तब तक किशोरियों का कुछ पता नहीं चल पाया था।
घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सरिता और ऊषा के शव बरामद कर लिए गए, जबकि सुनीता की तलाश अभी भी जारी है। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और घटना स्थल पर गमगीन माहौल बना रहा।
एसडीएम विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ओबरा तहसील के बर्दिया गांव में स्थित रेणुका नदी में नहाते समय यह हादसा हुआ। तीन किशोरियों में से एक बचने में सफल रही, जबकि दो के शव बरामद किए जा चुके हैं। एसडीएम ने यह भी कहा कि इस अभियान में स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद ली जा रही है, और इसके अलावा एसडीआरएफ टीम से भी सहायता मांगी गई है। सुनीता की तलाश के लिए दिन-रात एक करके अभियान जारी रहेगा।