Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 8:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

घर में सो रही महिला की हत्या, परिजन और पुलिस वजह तलाशने में जुटे

103 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा, नरैनी के पडमई गांव में महिला की दुखद हत्या के मामले ने पूरे गांव में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और मृतका के परिजन हत्या की वजह तलाशने में जुटे हैं। 

पडमई गांव में हुयी महिला की हत्या के मामले में पुलिस और परिजन हत्या की वजह तलाश रहे हैं। पति ने कहा किसी से रंजिश नही है, घर में सोना चांदी के गहने भी सुरक्षित है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के पडमई गांव में रविवार की रात घर में मासूम बच्चों के साथ सो रही महिला की अज्ञात हत्यारो ने गला घोट कर या मुह दबाकर हत्या कर दी थी।घटना की सूचना पर मृतका आशा का पति शारदा कुशवाहा सोमवार की सुबह मुंबई से वापस लौटा है। पति ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे पत्नी आशा ने उसे फोन किया था और बताया था कि नरैनी बाजार गई थी। 5 हजार रुपये निकाल कर लायी है।तब उसने पिता का इलाज कराने की बात कही थी।पति ने बताया कि वह भीड़ में था इस लिए अधिक बात नहीं कर पाया। पति ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है बगल में उनके चाचा का परिवार रहता है।

आशंका जताई कि रात में यदि कोई चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था तो उसकी पत्नी ने उन्हें पहचान लिया होगा शायद इसी लिए उसकी हत्या कर दी गई। कहा कि उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवर सुरक्षित हैं जिससे यह कारण भी समझ में नही आ रहा है।

पति ने बताया कि मुंबई से सोमवार की सुबह सीधे मेडिकल कालेज पहुचा हू पत्नी आशा के शरीर में कही चोट के निशान नहीं दिखाई दिए बताया कि चेहरे में एक ओर मांस दबा है और काला पड़ गया है।

गला घोंटकर या मुह दबाकर हत्या करने की आशंका जताते हुए कहा कि चेहरे में मारपीट करने से मुह या नाक से खून निकला होगा।इधर कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।इंचार्ज कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब होगी और हत्यारो को गिरफ्तार किया जाएगा।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़