Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गला दबाकर मार डाला पत्नी को और लाश लेकर अस्पताल के चक्कर काटता रहा… 

66 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कौशांबी जिले के संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर कॉलोनी में मंगलवार रात एक नवविवाहिता की उसके पति द्वारा गला घोंटकर हत्या किए जाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विवाहिता के पति ने हत्या के बाद इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया और शव को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भागता रहा, लेकिन किसी भी अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं किया। आखिरकार वह शव को लेकर घर लौटा, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और लोगों को इसकी जानकारी हुई।

जानकारी के अनुसार, मंहगांव निवासी सुमित्रा देवी की बेटी सपना देवी (22) की शादी तीन महीने पहले रघुनाथपुर कॉलोनी के निवासी देशराज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि सपना का पति दहेज की मांग पूरी न होने के कारण छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करता था। मंगलवार रात को भी उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से सपना को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद आरोपी पति ने घटना को छुपाने की कोशिश की और पत्नी को मृत अवस्था में इलाज के बहाने अस्पतालों में ले गया, लेकिन सभी अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। थक-हारकर वह शव को लेकर घर लौटा और जोर-जोर से रोने का नाटक करने लगा। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और स्थिति का जायजा लिया।

मायके वालों को घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की मां सुमित्रा देवी मौके पर पहुंचीं और आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज में एक लाख रुपए नकद और सोने की जंजीर की मांग को लेकर की गई है। इस मामले में उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और मौके पर पति, सास-ससुर और ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी चायल, मनोज रघुवंशी ने बताया कि नवविवाहिता की दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है, और इस घटना की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़