जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया स्टेशन पर ट्रेन से 750 जिंदा कारतूस ले जा रही एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला ट्रेन संख्या 05446 से बिहार के छपरा जा रही है. ट्रेन में एक लड़की सवार है, जिसके पास ट्रॉली बैग है.
दावा किया गया था कि लड़की के ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में .315 बोर के कारतूस हैं. जानकारी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया और लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिस लड़की के पास से जिंदा कारतूस बरामद की गईं हैं, उसकी पहचान 20 साल की मनिता सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, मनिता वाराणसी में रहकर NEET की तैयारी करती है. शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि लड़की को बिहार के छपरा में अपने साथी को गोलियां पहुंचानी थीं. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने लड़की के ट्रॉली बैग से बरामद जिंदा कारतूसों की संख्या 750 बताई है.
सीट के नीचे रखी थी ट्रॉली बैग, पूछा तो बोली- मेरा नहीं है
जीआरपी गोरखपुर रेंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सवि रत्न गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला ट्रेन नंबर 05446 में यात्रा कर रही है और उसके पास .315 बोर के कारतूस बड़ी मात्रा में हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रेन बिहार के छपरा जा रही थी.
डीएसपी ने बताया कि ट्रेन की सीट पर एक युवती बैठी थी और उसने अपनी सीट के नीचे एक ट्रॉली बैग रखा था. जब उससे उस ट्रॉली बैग के बारे में पूछा गया तो उसने बैग होने से इनकार कर दिया. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें .315 बोर के 750 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
छपरा में अपने दोस्त को सौंपने वाली थी गोलियां
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि वह गोलियां छपरा ले जा रही थी और वहां अपने दोस्त को सौंपने वाली थी. महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे ये बैग अंकित पांडेय नाम के व्यक्ति ने दिया था, जो गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
बलिया के जीआरपी प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि महिला की पहचान मनीता सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के नदिहार गांव की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि मनिता को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा जा रहा है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है कि ये कारतूस नक्सलियों को बेचे गए होंगे. इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अंकित पांडे की तलाश भी जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."