Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश की सीट से, भाजपा के उम्मीदवार… आइए, जानते हैं, कौन हैं ये👉

165 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर अनुजेश यादव का नाम है।

इसके साथ ही बीजेपी ने अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव पर दांव लगाकर चुनाव को और रोचक बना दिया है। इस सीट से लोकसभा चुनाव तक अखिलेश यादव विधायक थे। लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद करहल से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उप चुनाव हो रहे हैं।

दरअसल आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव की शादी अनुजेश यादव से हुई है। पिछले साल संध्या यादव और अनुजेश यादव को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया था जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

हालांकि सपा से निकाले जाने से पहले संध्या मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने अनुजेश को बीजेपी से नजदीकी के चलते उनकी पत्नी समेत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

धर्मेंद्र यादव के जीजा हैं अनुजेश

धर्मेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव के बेटे हैं। यानी अनुजेश यादव मुलायम सिंह यादव के दामाद हैं और अखिलेश और धर्मेंद्र यादव के जीजा।

अनुजेश के बीजेपी में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ चुनावी मैदान से उतारे जाने की चर्चा थी। 

हालांकि चुनाव में बीजेपी ने मैनपुरी से यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को उतारा था। लेकिन जयवीर सिंह को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अनुजेश के अलावा मैनपुरी से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी।

तेज प्रताप और अनुजेश में रोचक होंगी जंग

सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव और बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। क्योंकि तेज प्रताप के अनुजेश यादव फूफा है। जबकि अपर्णा यादव वर्तमान में बीजेपी के साथ हैं। जिसका लाभ अनुजेश को मिलेगा। हालांकि मुलायम परिवार के होने से अनुजेश को कितना फायद मिलेगा ये तो चुनाव में पता चलेगा।

बीजेपी ने 9 विधानसभा उपुचनाव के लिए 7 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, मंझवा से मौर्या, खैर (एससी) से सुरेंद्र दिलेर, कंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा और कटेहरी से धर्मराज निषाद को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़