जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थानाक्षेत्र के अंबरपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के दौरान परिवार वालों द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया।
इसके बाद प्रेमी की जमकर फटकार लगाई गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहचानने से इंकार कर दिया, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया।
घटना की शुरुआत बरदह थानाक्षेत्र के बर्रा गांव की एक युवती और सराय ख्वाजा, जौनपुर के मुहम्मद शाकिर के प्रेम संबंध से हुई।
दोनों एक साथ पढ़ाई करते समय एक-दूसरे के करीब आए और उनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। लगभग ढाई साल पहले भी दोनों एक बार पकड़े गए थे, तब उनके परिजनों ने उन्हें मारपीट कर अलग कर दिया था।
युवक मुंबई चला गया और युवती को उसके ननिहाल, अंबरपुर गांव भेज दिया गया। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत जारी रही।
कुछ दिन पहले, शाकिर युवती के ननिहाल पहुंचा और दीवार के सहारे घर के ऊपर बने कमरे में पहुंच गया। लेकिन युवती के मामा का लड़का, जो बाथरूम के लिए उठा था, उसे किसी अजनबी की चप्पल दिखाई दी। जब वह बाथरूम से लौटा तो चप्पल गायब हो चुकी थी। उसने शक के आधार पर शोर मचा दिया, जिससे युवक भागने की कोशिश में बगल की छत से कूद गया और घायल हो गया। 100 मीटर तक भागने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में शाकिर ने स्वीकार किया कि वह अक्सर यहां आता था। वहीं, युवती ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल की जांच की तो युवती के फोन से किए गए कॉल का रिस्पॉन्स शाकिर के मोबाइल पर मिला, जिससे उनके बीच बातचीत की पुष्टि हुई।
फिलहाल, इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई तहरीर मिलती है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."