दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान साक्षी मलिक ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। साक्षी ने बताया कि पहलवानों को बृजभूषण के खिलाफ भड़काने में बबीता फोगाट की प्रमुख भूमिका रही। साक्षी के अनुसार, बबीता फोगाट खुद कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पहलवानों को उकसाया। साक्षी मलिक ने कहा कि पहलवानों को यह लगा था कि अगर कोई महिला अध्यक्ष बनेगी, तो वह महिला पहलवानों के हित में काम करेगी, लेकिन बबीता फोगाट ने पहलवानों को आगे कर खुद पीछे हट गईं।
साक्षी मलिक ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि बबीता फोगाट ने पहलवानों के साथ एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने कुश्ती महासंघ में होने वाली छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के मामलों के खिलाफ आवाज उठाने की बात की थी। हालांकि, साक्षी का कहना है कि बबीता ने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाने के बाद खुद को इससे अलग कर लिया।
जब साक्षी से पूछा गया कि क्या पहलवानों को कांग्रेस से समर्थन मिला था, तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए अनुमति दिलाने में भाजपा के दो नेताओं, बबीता फोगाट और तीरथ राणा, ने मदद की थी। लेकिन बबीता खुद प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल नहीं रहीं।
साक्षी मलिक ने यह भी कहा कि पहलवानों ने सीधे विरोध प्रदर्शन नहीं शुरू किया था। इससे पहले विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया था। गृह मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू किया। 21 दिसंबर 2023 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन बातों का खुलासा किया गया था।
गौरतलब है कि ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने 2023 में दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर लंबा विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की थी, जबकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि आरोप साबित हो जाते हैं, तो वह खुद फांसी लगा लेंगे। हालांकि, 15 जून को पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें बृजभूषण पर धारा 354, 354A और 354D के तहत मामले दर्ज किए गए थे। बाद में, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
इस घटनाक्रम ने भारतीय कुश्ती जगत में खलबली मचा दी है और साक्षी मलिक के खुलासे ने इस विवाद को और गहराई दे दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."