Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

तलाशी तो देनी होगी, कपड़े मैले कुचैले पर ब्रीफकेस थे महंगे, शक होने पर RPF ने रोका, ब्रीफकेस खोलते ही उड़ गए होश

63 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। ये दोनों व्यक्ति मैले-कुचैले कपड़े पहने हुए थे, लेकिन उनके पास महंगे ब्रीफकेस थे, जो उनके पहनावे से मेल नहीं खा रहे थे। जीआरपी के जवानों को उनकी स्थिति पर शक हुआ, और वे उन तक पहुंचने के लिए आगे बढ़े। दोनों व्यक्तियों ने जवानों को देखकर तेज कदमों से प्लेटफार्म छोड़ने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने पीछा करके उन्हें रोक लिया।

पहले तो दोनों ने पूछताछ से बचने की कोशिश की और ब्रीफकेस खोलने से मना कर दिया, लेकिन सख्ती के बाद उन्हें ब्रीफकेस खोलने पर मजबूर किया गया। ब्रीफकेस खुलते ही जवानों की आंखें खुली की खुली रह गईं क्योंकि उसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम प्रभाकर सिंह और जनार्दन सिंह बताया, जो प्रयागराज के फूलपुर के रहने वाले थे। उनके ब्रीफकेस से 180 एमएल के 121 ऑफिसर च्वाइस पाउच मिले, जो अवैध रूप से बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे। यह दोनों व्यक्ति ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करते थे, और बिहार में शराबबंदी के चलते वहां शराब की तस्करी काफी मुनाफे का धंधा है।

रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल के उप-निरीक्षक टीपी सरोज और जीआरपी के उप-निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। रेलवे लगातार शराब तस्करों और अन्य अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसका नाम ऑपरेशन सतर्क है। वर्ष 2024-25 में रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज मंडल में 24 मामले दर्ज किए हैं और 30 तस्करों से 7,72,010 रुपये की शराब जब्त की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़