Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करवाचौथ पर पति घर पर नहीं था मौजूद, पत्नी ने बॉयफ्रेंड से कर ली शादी, चांद देख तोड़ा व्रत

51 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। 20 अक्टूबर को जहां देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा था। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। वहीं, उत्तर प्रदेश के मऊ में तो एक महिला ने हद ही कर डाली। 

पति के होते हुए, उसने प्रेमी से शादी कर ली. पति उस वक्त घर पर मौजूद नहीं था। लोगों ने इस शादी के वीडियो भी बनाए जो कि खूब वायरल हुए हैं। 

मामला थाना कोपागंज क्षेत्र का है. यहां गौरीशंकर मंदिर में करवा चौथ के लिए प्रेमी जोड़े ने शादी की।

हैरानी की बात ये थी कि महिला पहले से ही शादीशुदा है। बावजूद इसके उसने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। पति को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वो घर आया। उसने बीवी से इसका जवाब मांगा। दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। हंगामा बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। 

पत्नी को अपने प्रेमी संग थाने पहुंच गई। लेकिन पति नहीं पहुंचा। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, प्रमिला नामक युवती की शादी भीटी मोहल्ला के रहने वाले आकाश संग हुई थी। लेकिन प्रमिला का पहले से ही एक प्रेमी था, जिसका नाम विजय शंकर है। विजय सभा लैरो गांव का रहने वाला है। शादी के बाद भी प्रमिला और विजय का अफेयर चलता रहा। 

10 दिन पहले भागने की तैयारी

10 दिन पहले प्रमिला ने आकाश को छोड़कर विजय शंकर के साथ भागने का फैसला किया। वो उसके साथ भाग भी गई। लेकिन, दोनों परिवारों में समझौता होने के बाद प्रमिला कुछ समय के लिए अपने पति के पास वापस लौट आई।

इस बीच आकाश किसी काम से शहर से बाहर गया। फिर दिन आया 20 अक्टूबर, यानि करवा चौथ का दिन। घर में कोई था नहीं तो प्रमिला ने मौका देखकर फिर से विजय के साथ भागने का निर्णय लिया। 

पुलिस लेकर पहुंचा पति

प्रमिला और विजय ने रविवार को गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली। इस दौरान लोग वहां कई लोग इकट्ठा हो गए। इस अनोखी शादी का वीडियो बनाने लगे, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। आकाश को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह रात को पुलिस के साथ प्रमिला के घर पहुंचा। लेकिन उनकी बातचीत नहीं बनी।

दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने के बाद उन्हें थाने बुलाया गया। लेकिन अगले दिन आकाश थाने नहीं पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़