सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
आज बिहार समेत पूरे देश में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्माष्टमी पर रील शेयर किया।
30 सेकेंड की रील में तेज प्रताप गेरुआ धोती,सफेद कुर्ता और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए हैं। वहीं बैकग्राउंड में महाभारत का संवाद चल रहा है जो कि शकुनि और दुर्योधन के बीच का है। तेज प्रताप इस रील पर ट्रोल हो रहे हैं। आइये जानते हैं पूरी बात।
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें.. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले ,जोअपने दम पर छा जाए
वो #यादव हम हैं !! pic.twitter.com/NqAw5cWEVn— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 25, 2024
रीलबाज है तेज प्रताप
रील में तेजप्रताप कमरे से निकल मंदिर में आकर भगवान को प्रणाम करते हुए दिखते हैं। लेकिन वो चप्पल उतारना भूल जाते हैं। जिसे लेकर यूजर्स अब उन्हें निशाने पर ले रहे।
एक यूजर ने उन्हें सनातन की कर्टसी याद दिलाया। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यदुवंशी अंहकार नहीं करते हैं। एक ने उनपर तंज कसते हुए उन्हें साक्षात अवतार बता दिया। एक ने लिखा है कि पिता का नाम हटा दें तो एक रीलबाज से ज्यादा कुछ नहीं हैं तेज प्रताप।
अपने दम पर करते हैं हुकूमत
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर रील्स शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले लेकिन जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हैं हम।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."