जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसर जमीन बेलसर गांव के निवासी प्रमोद कुमार, पुत्र रामप्रसाद, को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जौनपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी रविवार को जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आईबीएम सेंटर में हुई, जहां पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली चल रही थी।
प्रमोद कुमार ने उम्र में छूट प्राप्त करने के लिए दो अलग-अलग जन्मतिथि प्रमाण पत्रों का उपयोग किया था, जो कूटरचित यानी फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। पहले प्रमाण पत्र में उनकी जन्मतिथि 10 जून 1989 दर्शाई गई थी, जबकि दूसरे प्रमाण पत्र में उनकी जन्मतिथि 12 मई 1998 दर्ज की गई थी। इस प्रकार, प्रमोद कुमार ने पुलिस भर्ती में अपनी उम्र को लेकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की।
इस धोखाधड़ी का पता चलने पर पुलिस ने प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले की जानकारी जौनपुर के सीओ सदर परमानंद कुशवाहा द्वारा दी गई है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."