Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महज 200 रुपये की खातिर ले ली जान… !! पूरी खबर सन्न कर देगी

45 पाठकों ने अब तक पढा

शिव कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना : जिले में मात्र 200 रुपए में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार जगराओं में दोस्तों में मामूली विवाद हो गया जिसने देखते ही खूनी रूप धारण कर लिया। दोनों में गत रात ताश खेलने के दौरान आपसी झगड़ा हुआ, जिसके बाद आज सुबह तेजधार हथियारों से लैस व्यक्ति ने आकर अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान शमशेर सिंह उर्फ लक्की जट्ट निवासी डिस्पोजल रोड जगराओं के रूप में हुई है। आरोपी बाप-बेटे ने युवक पर आरोप लगाया कि वह चुपचाप पैसे उठा रहा था जिसके उनमें गत रात विवाद हो गया। मृतक युवक आरोपियों से बार-बार कह रहा था कि उसने कोई पैसे नहीं लिए इसके बाजवदू भी दोनों बाप -बेटे ने उसकी एक न सुनी। आरोपियों की पहचान बलराम उर्फ पंडित और लविश कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने आज दिन दिहाड़े सरे बाजार पहले शमशेर को पीटना शुरू किया उसके बाद तेजधार हथियारो से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। 

गत रात मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कुछ लोग मंडी में ताश खेल रहे थे। इसी बीच बलराम उर्फ पंडित और लविश कमार ने शमशेर पर आरोप लगाया कि उसने 200 रुपए लिए हैं। इस दौरान भी उन्होंने शमशेर से मारपीट करनी चाही लेकिन लोगों ने बचाव कर दिया और सभी अपने-अपने घरों को चले गए। आज सुबह 10 बजे शमशेर फिर मंडी में ताश खेल रहा था। जिसके बाद रात की बात पर उनकी बहस हुई विवाद ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान तेजधार हथियार से घायल शमशेर को अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।

लेटेस्ट न्यूज़