संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के लिए बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट के लिए सभी प्रमुख दलों से प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ चुके है। भाजपा ने निवर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल पर दोबारा भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। वहीं बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर अपना दांव लगाते हुए मयंक द्विवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है।
जबकि आइएनडीआइए गठबंधन ने इस सीट के लिए शिवशंकर सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच सपा उम्मीदवार बदलने जाने की अफवाह फैल रही थी।
सपा प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के पूर्व सांसद, सपा के पूर्व सांसद व पूर्व प्रत्याशियों के नाम बार-बार सामने आ रहे थे। इससे सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी असमंजस में थे। इस बीच सपा प्रत्याशी ने सामने आकर चल रही अफवाहों को विराम लगाते हुए इसे विरोधी दलों की चाल बताया।
कहा कि प्रदेश में इंडी गठबंधन की मजबूती से विरोधी दलों में हलचल मची हुई है। ऐसे में वह प्रत्याशी बदलने की अफवाह उड़ाकर कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताया है और वह इस पर खरे उतरेंगे।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."