Explore

Search

November 2, 2024 2:55 am

उफ्फ्फ… रिजर्वेशन बॉगी में रेलम पेल भीड़… रेलवे से ट्रेनों में बॉगी बढाने की मांग

1 Views

विकास कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना (पंजाब) , पंजाब से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों में जनरल बॉगी कम कर दिए जाने के कारण थर्ड क्लास स्लीपर से लेकर एसी बॉगी में सफर कर रहे यात्रियों को भीड़ के संकट से सामना करना पड़ रहा है। 

बताना चाहता हूं कि रेलवे ने लंबी दूरी के ट्रेनों में एसी बागी की संख्या दुगनी तीगुनी कर दिया गया है। जिन ट्रेनों में छह सात साधारण श्रेणी के डब्बे होते थे उसकी जगह दो जनरल डिब्बे में भारी भीड़ का समा जाना संभव नहीं। इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

लुधियाना से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसका चश्मदीद गवाह रहे केसरिया जाग्रति वाहिनी तथा श्री बाला जी सेना (भारत ) के राष्ट्रीय सलाहकार इंदरप्रीत सिंह खुराना ने रेलवे के उच्चाधिकारियों का ध्यान दिलाया। 

उन्होंने बताया कि रिजर्वेशन वाले डिब्बों में भी जरनल टिकट ले क़र चढ़ने वाले मुसाफिरों के सफर करने से 3 -3 महीने पहले सीट बुक करने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ये जरनल टिकट लिए सफर करने वाले मुसाफिरों की तादाद  चंडीगढ़,अम्बाला, करनाल तक जाते जाते और बढ़ जाती है। जरनल टिकट लिए या बिना टिकट लिए चढ़ने वाले यात्रिओं के कारण सर्दी के मौसम में बजुर्गों को टॉयलेट बाथरूम तक जाने के लिए भरी दिक्कत परेशानिओं का सामना करना पड़ा। 

ये समस्या सिर्फ इसी ट्रेन की नहीं और भी ट्रेनों में ये समस्या आम देखने को मिलती है। 

खुराना ने भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय रेल मंत्रालय से सभी ट्रेन में जरनल डिब्बों की गिनती बढ़ाने की मांग की है। भारत सरकार को मुसाफिरों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हर ट्रेन में जरनल डिब्बों की गिनती बढ़ा देनी चाहिए। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."