Explore

Search

November 2, 2024 4:51 am

जूनियर नेशनल चैंपियनशिप गोंडा में ? साक्षी मलिक ने उठाए सवाल, महासंघ के अंदर भी हो रही खुसर पुसर

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत के बाद गुरुवार को कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 

अब संन्यास के ऐलान के दो दिन बाद शनिवार को साक्षी मलिक ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के गोंडा में आयोजन करने पर सवाल उठाए हैं। साक्षी मलिक ने ट्विटर पर लिखा, मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है।

गोंडा बृजभूषण का इलाका है, अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी, क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है, क्या समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। 

28 दिसंबर से होना है आयोजन

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पिछले 11 महीने से कोई प्रतियोगिता नहीं हुई है। 

अब भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव के बाद गोंडा जिले में तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कराने की घोषणा की गई है। 28 दिसंबर से इसकी शुरुआत होनी है।

हालांकि इसे लेकर भी कुश्ती महासंघ के अंदर भी विवाद है। सचिव ने अध्यक्ष पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."