Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

सैकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, पीसीसी अध्यक्ष ने ग्रामीणों को कराया कांग्रेस प्रवेश

12 पाठकों ने अब तक पढा

अमित खुटें की रिपोर्ट 

मस्तुरी : मस्तुरी विधानसभा के कांग्रेस नेता कमल डहरिया गुरुजी, टाकेश्वर पाटले एवम नागेंद्र रॉय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के 120 कार्यकर्ताओ ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर किया है।

कांग्रेस नेताओ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के रायपुर स्थित निवास मे जाकर कांग्रेस प्रवेश किया जिन्हे ससम्मान बैज ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश दिलवाया| ग्रामीणों के कांग्रेस प्रवेश से क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी वही चुनाव में भी कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा|

गौरतलब है कि मस्तुरी विधानसभा के कांग्रेस नेता कमल डहरिया गुरूजी ने पार्टी प्रवेश के पूर्व भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व नीति के प्रति उनका झुकाव रहा है, शासकीय नौकरी के बाद मस्तुरी क्षेत्र की जनता की सेवा के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी में विधिवत प्रवेश कर कांग्रेस को मजबूती देने तथा जनता की सेवा शुरू कर दी थी। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर अपना विशेष योगदान देने के साथ ही पार्टी को क्षेत्र में मजबूत बनाने में हमेशा से अग्रसर रहे है।

कमल डहरिया गुरूजी ने मस्तुरी के गांव गाव में जाकर भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए योजनाओ का लाभ दिलाने में भरपूर मेहनत भी किया वही आज मस्तुरी क्षेत्र के 120 भाजपा के कार्यकर्ताओ को कांग्रेस की नीतियों-विचारधाराओ से अवगत कराकर उन्हें विधिवत कांग्रेस पार्टी में प्रवेश दिलाया है। 

कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों में आज मरार पटेल समाज अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, सरपंच रामायण पटेल, वृन्द पटेल, खेलावन यादव, रेशम बघेल, मुन्नी, गंगा, गंगोत्री, सोमकली डहरिया, लिका दिवाकर, संतन भारद्वाज, बंटी भारद्वाज, सूर्या भारद्वाज, डिम्पल, नितिन, अंकुश, मनिमा, मोनू, आनंद, संदीप, दिवास, मंदीप, विक्रांत, सत्यजीत, लालू, देवाशीष, अजीत, रितिक, साहिल, दोनी, बलराम, नितेश, विकेश, अजय जोशी, राजा राय, मनुराम टंडन, इशाद जांगडे सहित सैकड़ो ग्रामीणजन शामिल हुए इस दौरान मस्तुरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता मुकेश भारद्वाज का प्रमुख योगदान रहा साथ ही दर्रीघाट की दो महिला समूह ने भी कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताकर पार्टी प्रवेश किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़