Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मची चीख पुकार, मलबे में दब कर दो की मौत, राहत कार्य जारी

19 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। फतेहपुर के सट्टी बाजार में एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसके चलते मकान के मलबे में करीब 15 लोग दब गए। प्रशासन की ओर से अब तक 12 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। जबकि अभी 3-4 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।

वहीं जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

 मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया। इसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोग जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किये जा चुके हैं। बाकी दबे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश जारी है। हालांकि बिल्डिंग गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

फतेहपुर के मुहल्ला काजी-दो में सट्टी बाजार में रहने वाले हाशिम की बबलू इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। दुकान के पीछे तीन मंजिला मकान है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं, परिवार में करीब 15 सदस्य हैं। भोर में करीब तीन बजे अचानक ढहे मकान से हड़कंप मच गया। यही नहीं, इसी मकान से सटा इस्लामुद्दीन अंसारी का एक मंजिला मकान है भी साथ में ढह गया, जिसमें परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग भी घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एबुलेंन्स, स्वास्थ्य टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।

रेस्क्यू में दिक्कत

मकान गली में होने और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी समस्या आ रही है। मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। तीन महिलाएं, सात पुरुष, दो बच्चें निकाले जाने की सूचना है। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया गया जबकि आठ लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

घायलों की सूची

फतेहपुर कस्बा के 50 वर्षीय मोहम्मद हाशिम उनकी 12 वर्षीय पुत्री महक, 26 वर्षीय पुत्र सलमान 24 वर्षीय सुल्तान 16 वर्षीय समीर और इस्लामुद्दीन की आठ वर्षीय पुत्री जैनब फातिमा पत्नी कुलसुम पुत्र जफरुल हसन शामिल है। मोहम्मद हाशिम की 22 वर्षीय पुत्री रोशनी बानो और इस्लामुद्दीन के 28 वर्षीय पुत्र हकीमुद्दीन की मृत्यु हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़