सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बस्ती सीट से BJP सांसद हरीश द्विवेदी एक सभा में PM नरेंद्र मोदी के गुणगान में इस कदर डूबे की पूर्व प्रधानमंत्रियों के पद की गरिमा ही भूल गए। मौका था कुदरहा ब्लॉक में आयोजित सभा का जिसे BJP सांसद हरीश द्विवेदी संबोधित कर रहे थे।भाषण देते-देते हरीश द्विवेदी इस कदर भावुक हो गए की वे प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी भूल गए।
BJP सरकार की गिना रहे थे उपलब्धियां
कुदरहा ब्लॉक में आयोजित सभा को बीजेपी सांसद संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर भाषण की शुरुआत में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जैसे जैसे आगे बढ़ते गए वैसे वैसे भाषा भी अनियंत्रित होती गई। सांसद ने कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के मैनेजमेंट का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा की दुनिया समेत भारत भी कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा था लेकिन दुनिया की नजरे हिंदुस्तान पर ज्यादे टिकीं थी। विपक्षी भी सवाल उठा रहे थे कि भारत कोरोना महामारी की चुनौती से कैसे निपटेगा यहां तो उन्नत अस्पताल, डॉक्टर, दवाएं नही हैं। लेकिन इस आपदा से जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने निकाला उससे पूरा विश्व भारत के नेतृत्व का लोहा माना।
आगे बढ़ते बढ़ते सांसद ने मोदी के पक्ष में बोलते बोलते भाषा पर भी नियंत्रण खो दिया । उन्होंने अमर्यादित भाषा बोलते हुए कहां की ***** 2014 से पहले प्रधानमंत्री , दुनिया से भीख मांगता था”। इसके बाद सांसद ने कहा की हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एक गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी है। प्रधानमंत्री देश के लोगों को बचाना भी जानता है, खिलाना भी जानता है और दवा करना भी जानता है। इस बीच यह भाषा कुछ लोगों के निशाने पर आ गए।
चर्चा है की सांसद बोलते- बोलते भूल गए कि 2014 से पहले बीजेपी के भी प्रधानमंत्री रहे हैं, जोश में वे देश के प्रधानमंत्री पद का ही अपमान कर डाले।अब उनका यह बयान राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."