Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

”तुम्हारी तन, मन, धन से सेवा करूंगा…शर्म आ जाएगी दरोगा का ऑडियो ? सुनकर

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक आशिक मिजाज दारोगा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दारोगा कमिश्नरेट पुलिस की छवि धूमिल करने का काम कर रहा है। वायरल ऑडियो में दारोगा को महिला से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं तुम्हारी तन, मन, धन से मदद करूंगा। मैं भी इंसान हूं, इंसान को भूख नहीं लगती है क्या? ऑडियो वायरल होने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

साढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली महिला ने लव मैरिज की थी। महिला पति और पांच साल के बच्चे के साथ रहती है। महिला किसी युवक से मोबाइल पर वीडियो कॉल से बात करती थी। युवक महिला पर मिलने का दबाव बना रहा था।

महिला ने मिलने से मना किया, तो युवक ने उसके पति के मोबाइल पर बातचीत का वीडियो भेज दिया था। इस बात से भड़के पति ने पत्नी की पिटाई की थी। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। महिला ने पति की साढ़ थाने में तीन दिन पहले शिकायत की थी। इसकी जांच साढ़ थाने में तैनात दारोगा तेजवीर सिंह कर रहे थे।

‘तन, मन, धन से मदद करूंगा’

दारोगा तेजवीर सिंह महिला को कॉल कर दोस्ती का दबाव बना रहा था। तेजवीर सिंह पीड़िता को मिलने के लिए बुला रहा था। दारोगा पीड़िता से पूछ रहा है कि पति कितने बजे ड्यूटी जाते हैं, और कब लौट कर आते हैं। बच्चा स्कूल कितने बजे जाता है, और कब स्कूल से लौटता है। इसके साथ ही दारोगा कह रहा है कि मैं तुम्हारा सम्मान करता हू, तुम मेरा सम्मान करती हो या नहीं। मैं तुम्हारी तन, मन और धन से मदद करूंगा। तुम ऐसा इंसान नहीं पाओगी, तो क्या मैं समझू कि दोस्ती हो गई। मैं भी इंसान हूं, इंसान को भूख नहीं लगती है क्या?

दारोगा सस्पेंड

डीसीपी अंकिता शर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक महिला से अभद्रता से बात कर रहा है। यह ऑडियो एसआई तेजवीर सिंह का है, जो साढ़ थाने में तैनात है। उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस प्रकरण की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंप दी गई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़