आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में रक्षा बंधन के मौके पर एक भाई की ओर से दो बहनों को अनूठा तोहफा दिया गया। भाई ने अपनी बहन के लिए चांद पर दो एकड़ जमीन खरीद कर बहनों को उपहार में दी। इन दिनों देशभर में चंद्रयान 3 की सफलता की चर्चा है। इसी बीच करौली निवासी तरुण अग्रवाल भी चर्चाओं में आ गए। तरुण ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी बहनों को रक्षा बंधन पर यादगार तोहफा देने विचार आया। डेढ़ महीने पहले उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने की प्रकिया शुरू की। पिछले दिनों दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई। उस प्रमाण पत्र और नक्शा भी मिल गया है।
प्रियंका अग्रवाल के नाम पर खरीदी जमीन
करौली के होली खिड़किया निवासी तरुण अग्रवाल का कहना है कि वे अपनी बहिनों सोनिया और प्रियंका अग्रवाल से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में उन्होंने उन्हें बेशकीमती तोहफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। पिछले दनों अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन खरीदने का आवेदन किया। रक्षा बंधन से एक दिन पहले ही उन्हें रजिस्ट्रेशन मिल गया जिसमें जमीन खरीदने का प्रमाण पत्र और जमीन का नक्शा भी मिला है। यह जमीन तरुण अग्रवाल ने प्रियंका अग्रवाल के नाम पर लेक ऑफ हैपीनेस के पास खरीदी है।
चांद पर जमीन खरीदने की कानूनी मान्यता नहीं
Outer Space Treaty 1967 के अनुसार अंतरिक्ष में चांद या किसी अन्य ग्रहों पर किसी भी एक देश या व्यक्ति का अधिकार नहीं है। भले ही चांद पर किसी भी देश ने अपना झंडा लगाया हो लेकिन उसका मालिक कोई भी नहीं बन सकता। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है। हालांकि कुछ कंपनियां ये दावा करती हैं कि कानून (Outer Space Treaty) देशों को अधिकार जताने से रोकती है न कि नागरिकों को। इसलिए व्यक्तिगत तौर पर कोई भी व्यक्ति चांद पर कानूनी रूप से जमीन खरीद सकता है।
जानिए कहां होती है चांद की जमीन की रजिस्ट्री
चांद भले ही इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उसकी रजिस्ट्री यहीं धरती पर ही हो रही है। Lunarregistry.com चांद पर जमीन की रजिस्ट्री कराती है। हालांकि वेबसाइट अपने FAQs सेक्शन (पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न और उनके उत्तर) में साफ साफ लिखती है कि वो चांद पर जमीन की मालिक नहीं है। वेबासाइट के मुताबिक उनका काम चांद पर जमीन खरीदना और बेचना नहीं। उनका काम सिर्फ रजिस्ट्री करवाना है। अगर कोई व्यक्ति चांद की जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं तो करवा सकते हैं।
इन भारतीयों ने भी खरीद रखी है चांद पर जमीन
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम से चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा हुआ है। हालांकि उन्होंने ये जमीन खुद नहीं खरीदी है बल्कि उनकी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन की तरफ से उन्हें तोहफे में दी गई है। शाहरुख के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्ट में शामिल है। बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी, बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता, ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी साजन, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया, धर्मेंद्र अनीजा, गौरव गुप्ता आदि कई भारतीय हैं, जो चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद चुके हैं। इस सूची में अब करौली के तरुण अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."