जोधपुर

सिविल एयरपोर्ट रोङ पाबूपुरा जोधपुर के सामुदायिक भवन में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हुआ 

सुरेन्द्र प्रताप सिंह

जोधपुर।  वार्ड नं• 70 (दक्षिण) सिविल एयरपोर्ट रोङ पाबूपुरा जोधपुर के सामुदायिक भवन में महंगाई राहत केम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर ( उत्तर ) के अध्यक्ष सलीम खान, हेमन्त शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जोधपुर, उदय मंदिर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल हटवाल, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं- 70 ( दक्षिण ) किरणकुमारी नायक, र्सोशल मीडिया प्रभारी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर ( दक्षिण ) के श्री विनयकुमार आर्य, उदय मन्दिर ब्लाक के महासचिव भंवर लाल चौहान व प्रमोद लोहरा, प्रवक्ता सोनपाल आर्य, भंवरलाल आर्य, महासचिव सोशल मीडिया एण्ड डिजिटल प्लेटफार्म डिपार्टमेंट कांग्रेस जोधपुर, स्थानीय महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सजना देवी, वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता सर्व मूलचन्द चौहान, धनराज नायक, अम्बालाल बींवाल, रोशनलाल जी आर्य, बंशीलाल गोयल, मोतीराम जी गोयल, प्रहलाद गोयल, प्रिन्सिपल पाबूपुरा स्कूल, शंकरलाल गोयल, शंकर जेदिया तथा अनेक स्थानीय गणमान्य लोगो की उपस्थित रही।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

इस अवसर पर शिविर प्रभारी गोपाल जी परिहार उपायुक्त दक्षिण ने दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को छङी वितरण करवाने के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किए। इस मंहगाई राहत केम्प में बिजली बिल में छूट हेतु 55 रजिस्ट्रेशन किए गए। कार्यक्रम के आरम्भ में बाहर से पधारे अधिकारियो और कांग्रेस के पदाधिकारियो का वार्ड की ओर से साफा एंव माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: