Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निकाय चुनाव ; अखिलेश यादव की बढ़ गई टेंशन, मेरठ टू बलिया, सपा के भीतर कहीं भिड़ंत कहीं नाराजगी

52 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे नगर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर हर कोई उत्साहित है। सबकी नजरें निकाय चुनाव में पार्टियों के प्रदर्शन पर लगी हैं। शहरी सत्ता के लिए होने वाले चुनाव में सत्ताधारी भाजपा का पलड़ा तो भारी माना जा रहा है लेकिन एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है कि बीजेपी के लिए यह चुनाव उतना आसान नहीं रहने वाला है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सत्ताधारी दल को चुनाव में कड़ी टक्कर दे रही है।

निकाय चुनाव को लेकर टीवी चैनल एबीपी न्यूज ने सी-वोटर सर्वे किया है। इसमें बीजेपी को निकाय चुनाव में जीत मिलते दिखाई दे रही है लेकिन समाजवादी पार्टी भी उसे कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक, चुनाव में बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं सपा को 31 फीसदी वोट मिलेंगे। हालांकि, यह ज्यादा अंतर नहीं है और अगर सर्वे के नतीजे हकीकत में बदलते हैं तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए यह टेंशन की बात होगी।

सर्वे में बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है और इस तरह से वह तीसरे नंबर पर रहेगी। कांग्रेस को 7 प्रतिशत और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। सर्वे में योगी आदित्यनाथ के बतौर सीएम कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया था। इस पर जवाब देते हुए लोगों ने जो बताया, उसके मुताबिक, 51 फीसदी लोग योगी के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं। वहीं, 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कुछ हद तक संतुष्ट हैं। 21 प्रतिशत लोगों ने योगी के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्टि जताई है। 5 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ जवाब दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरण में 4 और 11 मई को नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगेष मतगणना 13 मई को होगी। प्रदेश के सभी राजनैतिक दल निकाय चुनाव में पूरी तरह से जोर आजमाइश कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़