प्रीति ने 90.83% अंक पाकर अपने गांव का नाम किया रोशन तो कुमारी खुशी कुशवाहा, कुमारी अलीशा व कार्थिकेयन यादव ने विद्यालय का मान बढ़ाया

71 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । विकासखंड बनकटा के ग्राम सभा कुरमौली बक्सी गांव में स्थित विद्यालय साईं बाबू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुरमौली के हाई स्कूल 2023 में परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। 

विद्यालय के संस्थापक विद्यार्थियों में कुमारी प्रीति यादव पिता विष्णु देव यादव 545-600-90,83% अंक पाकर गांव का नाम किया रोशन। उसी क्रम में कुमारी खुशी कुशवाहा पिता राम रतन कुशवाहा 540-60090% व कुमारी अलीशा पिता विनय कुमार 518-600-86,33% तथा कार्तिकेयन यादव पिता अशोक कुमार यादव 512-600-85,33% अंक पाकर विद्यालय परिवार की गरिमा एवं अपने परिवार की गरिमा बढ़ाने का सराहनीय कार्य किए हैं।

इनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यालय परिवार अत्यंत हर्षित है और इनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से मंगल कामना करता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top